(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
बस्ती 10 जनवरी, जिले की पुलिस द्वारा छावनी थाना क्षेत्र में हुए तिहरे हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्तों को छावनी थाना क्षेत्र के कवलपुर के समीप से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने रविवार को तिहरे हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए कहा कि शनिवार को छावनी थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर तीन लाश बरामद हुई थी, सोनू मौर्य, राज कुमार गौतम, तथा मो0असलम तीनों लोग बिहार से आलू बेच कर वापस उन्नाव व कानपुर जा रहे थे इसी बीच योजनावद्ध ढंग से लूट की घटना को लेकर तीन व्यक्तियों द्वारा सब्जी काटने वाले चाकू तथा गम्छे और राड से इन लोगों की हत्या करके दो अलग अलग स्थानों पर लाश को छिपा दिया गया था।
इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम लगायी गयी थी, जिसमें तीनों हत्यारों अजीत उर्फ कल्लू निवासी ग्राम इन्दे मऊ थाना बीघापुर, अरूण कुमार यादव उर्फ गोलू निवासी ग्राम गोसीखेड़ा थाना बारासगवर जनपद उन्नाव, शीलू कुमार मौर्या उर्फ शीलू निवासी ग्राम भानीपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करके इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो ट्रक, एक देशी पिस्तौल, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू, एक लोहे की राड, तीन मोबाइल फोन, 2550 रूपया नकद बरामद किया गया है। लूट का पैसा लाने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है शीघ्र ही पैसे को बरामद कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि हत्या में लिप्त तीनों हत्यारें आलू तथा प्याज लादकर बेंचने के लिए ले जा रहे थे सर्विलांश तथा जी0पी0एस0 के जरिये तीनों की गिरफ्तारी हुई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि राजकुमार तथा अजीत उर्फ कल्लू और आपस के लोगों द्वारा मण्डी में हमेशा हंसी मजाक होता रहता था ये लोग एक दूसरे के भलि भांति परिचित थे चकरपुर मण्डी कानपुर नगर से माल लादकर अक्सर बिहार जाते रहते थे 8 जनवरी को सायं लगभग 8 बजे इन सभी लोगों की मुलाकात कुशीनगर जनपद के कस्बा हाटा में एक दुकान पर हुई वहां से खाना खाने के बाद सोनू मौर्या, राज कुमार गौतम एवं व्यापारी मो0असलम (मृतक), ट्रक से चल दिये वहीं हत्यारे हत्या की योजना बनाकर वह भी अपनी ट्रक लेकर इनके पीछे निकल दिये लूट की योजना पहले से ही थी इन्हें पता चला कि ट्रक में एक व्यापारी भी है ट्रक को ओवर टेक करते हुए कस्बा छावनी के आगे नई बाजार के समीप रोक लिया वहीं पर गोलू व अजीत ने गाड़ी चला रहे सोनू मौर्या को कहा कि तुम्हारा टायर पंक्चर हो गया है जैसे ही वह नीचे उतरा तुरन्त गले पर वार करके उसकी हत्या कर दी गयी, केबिन में सो रहे राजकुमार गौतम एवं मो0असलम की भी धारदार हत्यार चाकू व राड से मार कर हत्या कर दी गयी।
उन्हांेने बताया कि इसके बाद अजीत सिंह दूसरी गाड़ी को स्वयं चलाकर घटना स्थल से करीब तीन किलोमीटर आगे आदेश ढाबा के समीप खड़ी कर दिया और व्यापारी से साढ़े छः लाख रूपया लूट कर पीछे आ रही अपनी गाड़ी पर बैठ कर चल दिया। इस घटना को अंजाम देने के लिए काफी दिनों से ये लोग योजना बना रहे थे कि व्यापारी अक्सर पैसा लेकर आते है रास्ते में इनसे पैसा लूट लिया जाये।
घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि इन लोगों में काफी दिनों पहले (लगभग 15 दिन) कुछ कहा सुनी हुई थी और ये लोग आपस में अक्सर कहा सुनी भी करते थे पुलिस द्वारा इन लोगों की गिरफ्तारी और घटना का खुलासा करने के लिए जो टीम लगायी गयी थी उस टीम द्वारा इनके ट्रक के नम्बर से सभी टोल प्लाजों और सी0सी0टी0वी0फुटेज को खगालने के बाद घटना का खुलासा हो पाया है। ये सभी लोग शराब पी रखे थे।
पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार रूपये का इनाम दिया है। अभियुक्तों के विरूद्ध धारा 302, आम्र्स एक्ट, तथा 394, के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक छावनी विकास यादव, थानाध्यक्ष हर्रैया सर्वेश राय, स्वाट प्रभारी विनोद कुमार यादव, सर्विलांस प्रभारी जितेन्द्र सिंह, उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी,उ0नि0 अजय सिंह थाना छावनी जनपद बस्ती, हे0का0 महेन्द्र यादव ,हे0का0 मनोज राय ,हे0का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द ,का0 रणजीत ,का0 देवेन्द्र,का0 अभिषेक तिवारी ,का0 रमेश गुप्ता ,का0 रवि शंकर साह स्वाट टीम बस्ती, हे0का0 अनिल कुमार,का0 जनार्दन प्रजापति ,का0 सन्तोष यादव ,का0 सर्वेश नायक,का0 सत्येन्द्र सिंह ,का0 हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल बस्ती, का0 अजय यादव, का0 सौरभ सिंह ,का0 विजय कुमार यादव थाना हर्रैया जनपद बस्ती, हे0का0 दिनेश यादव ,का0 कृष्णा नन्द तिवारी ,का0 सूरज यादव, का0 आनन्द राय थाना छावनी जनपद बस्ती रहे।