(विचारपरक प्रतिनिधि द्धारा)
बस्ती 2 अगस्त , जिले मे 189 कंटेनमेंट जोन बनाये गये है इसमे 38 शहरी क्षेत्र शामिल है।
आज यहां यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी रमेश चंद्र ने बताया है कि कोरोना मरीजों के चलते जिले में 189 कंटेनमेंट जोन बने हैं, इसमें 38 शहरी क्षेत्र के हैं। इन 38 कन्टेन्मेन्ट जोन के कारण बस्ती शहर के अधिकांश आबादी इसकी परिधि में आ जाती है। पाण्डेय बाजार, माली टोला, नरहरिया, आवास विकास, पुराना डाकखाना, बैरिहवा, मुड़घाट, आनन्द नगर कटरा गांधीनगर आदि ऐसे क्षेत्र हैं, जहां पर दो या दो से अधिक केस है।शहरी क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन में सुबह पांच नौ बजे तक दूध व ब्रेड की दुकाने खोली जाएगी। इसी अवधि में समाचार वितरकों को समाचार पत्र का वितरण करना है। कंटेनमेंट जोन में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बजे तक आवश्यक वाहनों की व्यवस्था की गयी है। दो-दो लेखपालों को भी खाद्यान्नों की आपूर्ति के लिए लगाया गया है। फल व सब्जी के लिए सचिव मण्डी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया गया है। दवाओ की आन-लाइन आपूर्ति करने लिए पूर्व में ही मोबाइल नम्बर निर्गत किये जा चुके है। जिला पूर्ति अधिकारी, मण्डी सचिव, दुग्ध अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये गये है, सभी कन्टेन्मेन्ट जोन क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति करावें।
दो या इससे अधिक केस होने पर कन्टेन्मेन्ट के अतिरिक्त बफर जोन का प्राविधान है। बफर जोन में समस्त गतिविधियां व पाबन्दिया कन्टेन्मेन्ट जोन की तरह ही होंगी। इन क्षेत्रो में कोई गतिविधि नहीं होगी। यहां केवल आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इन क्षेत्रों में भी कोई दुकान आदि नहीं खुलेगी।
Tags:(विचारपरक प्रतिनिधि द्धारा) संतकबीरनगर 5 सितम्बर189 कंटेनमेंट जोनअधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषदअपर जिलाधिकारी रमेश चंद्रआनन्द नगर कटरा गांधीनगर आदि ऐसे क्षेत्र हैंआवास विकासइन 38 कन्टेन्मेन्ट जोनदुग्ध अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये गये हैनरहरियापुराना डाकखानाबैरिहवांमण्डी सचिवमाली टोलामुडघाट