हर्रैया(बस्ती) , कस्बे के राम लीला मैदान में विगत 28 मई को अज्ञात कारणों से लगी आग की घटना में रविवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने पीड़ित परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे। उन्होंने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए क्षति की जानकारी लिया। उन्होंने पीड़ित परिजनों को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिया।परिजनों ने बताया कि लगभग दस लाख के गृहस्थी का सामान वा जेवर घटना में जलकर राख हुआ है। प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को अभी तक कोई सरकारी सहायता राशि नही दिया गया है।