(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
संतकबीरनगर 6 जनवरी, पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ. कौस्तुभ द्वारा पुलिस कार्यालय पर जनपद में हो रही मार्ग दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मामलों पर विस्तृत रुप से चर्चा की तथा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। गोष्ठी में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने, गति सीमा, यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने करने संबंधी उपायों, जिले मे वाहनों की पार्किंग, सड़क सुरक्षा अभियान को प्रोत्साहित करने के लिये संबंधित को निर्देशित किया गया। अधिक खराब हो चुकी सड़कें जहां दुर्घटना की संभावना अधिक है को चिन्हित कर वहां तत्काल सुरक्षा उपकरण लगाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट नहीं पहनने, नशे में गाड़ी चलाने आदि की जांच कर नियमानुसार मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद गयादत्ता मिश्र, एआरटीओ, एनएचआईए के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी, प्रभारी 108, प्रभारी 112, प्रभारी यातायात उपस्थित रहे।