(विचारपरक प्रतिनिधि द्धारा)
बस्ती 26 जनवरी , कोराना काल (सकंट के समय) मे अन्नपूर्णा रसोई टीम द्वारा स्थान-स्थान पर भूखे,परेशानो को भोजन कराया गया था इस सराहनीय कार्य करने के लिए आज गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन परिसर मे पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने सम्मान पत्र देकर पूरी टीम को सम्मानित किया गया है।
एक समय था जब प्रवासी मजदूर बाहर से आ रहे थे होटल,ढाबे सब बन्द थी लोगो को खाने पीने के लाले पड़े थे उस समय अन्नपूर्णा रसोई उनके लिए वरदान साबित हुआ था।
आज भी अन्नपूर्णा रसोई भूखे लोगो को भोजन करा रही है।
इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र पट्टू,प्रमोद जायसवाल,हिमाशु सोनी,शुभम कसौधन,सूरज जायसवाल,कोमल सिंह को सम्मानित किया गया है।