(विचारपरक प्रतिनिधि द्धारा)
बस्ती 23 जुलाई , उत्तर प्रदेश पुलिस अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर अभियान चला रही है।समाज मे भय और आतंक पैदा करने वाले व्यक्तियो को पुलिस द्वारा चिन्हित करके उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही कर रही है।
उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ जारी विशेष अभियान के तहत पिछले तीन दिनो में 13 हजार 169 लीटर शराब बरामद की है। आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने गुरुवार को बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रदेश में निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले तीन दिनों में प्रदेश भर में कुल 401 मुकदमे दर्ज किए गए, जिसमें 13 हजार 169 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसके अलावा शराब बनाने के लिए तैयार किये गए 60 हजार 798 किलो ग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। उन्होने बताया कि इस अवधि में अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 10 वाहनों को जब्त किया गया।
आबकारी आयुक्त ने बताया कि संजय आर भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग के निर्देश पर अवैध शराब के निमार्ण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार दबिश कराई जा रही है और आबकारी दुकानों की चेकिंग कराई जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही होने से आम लोगों को अवैध एवं नकली शराब से छुटकारा मिल सकेगा।
Tags:(विचारपरक प्रतिनिधि द्धारा) संतकबीरनगर 5 सितम्बरउत्तर प्रदेश पुलिस अवैध शराब के विरूद्ध निरन्तर अभियान चला रही हैपिछले तीन दिनों में प्रदेश भर में कुल 401 मुकदमे दर्ज किए गए