(विचारपरक प्रतिनिधि द्धारा)
बस्ती 24 जुलाई , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्रमिकों व कामगारों को 1000-1000 रुपये आर्थिक सहायता देने के दूसरे चरण में प्रदेश के 9.8 लाख लोगों के खाते में 90.88 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही आपदा पूर्व चेतावनी तथा राहत प्रबंधन के लिए वेब बेस्ड एप्लीकेशंस एवं आपदा प्रहरी एप का अनावरण करेंगे।
Tags:(विचारपरक प्रतिनिधि द्धारा) संतकबीरनगर 5 सितम्बर9.8 लाख श्रमिकोंमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ALL UP NEWSश्रमिकों व कामगारों को 1000-1000