(विचारपरक प्रतिनिधि द्वारा)
बस्ती 6 जनवरी, जिले मे बाल भिक्षा वृत्ति की रोकथाम के लिए बुद्धवार को जागरूकता अभियान चला कर टीम ने 5 बच्चों को मुक्त कराया गया।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बुद्ववार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर 26 दिसंबर से बाल भिक्षा वृत्ति उन्मूलन के लिए 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग तथा चाइल्ड लाइन बस्ती की ओर से संयुक्त रूप से बाल भिक्षा वृत्ति की रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाया गया जिसमे कटेश्वर पार्क के समीप से 5 बच्चो को पाया गया है। जिनको पुलिस विभाग व चाइल्ड लाइन की टीम द्वारा रेस्क्यू कर कार्रवाई के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।