बस्ती 2 सितम्बर, (सू.वि.) कौशल विकास मिशन में शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयेाजित समीक्षा बैठक मंे उन्होने पाया कि 2666 के सापेक्ष 1900 युवाओं का चयन हुआ तथा 1730 का प्रशिक्षण हो पाया। मूल्याकंन मात्र 430 का हुआ है। इस वर्ष अभी लक्ष्य नही प्राप्त हुआ है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि पिछले वर्ष का लक्ष्य मानकर युवाओं का प्रशिक्षण हेतु चयन कराये। जिले में 09 टेªनिंग पार्टनर निर्धारित है परन्तु 05 ही कार्य कर रहे है। उन्होने निर्देश दिया कि सभी 05 पार्टनर का सही-सही पता दें ताकि उनका सत्यापन कराया जा सके। सत्यापन रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर देना होगा।
उन्होने निर्देश दिया कि जिले में वृहद रोजगार मेंला आयोजित करें। बड़ी कम्पनियों को आमंत्रित करे ताकि जिले के युवाओं का नौकरी के लिए चयन हो सके। इससे अन्य युवा आकर्षित होंगे और टेªनिंग प्राप्त करेंगे।
उन्होने निर्देश दिया कि कौशल विकास मिशन में प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय उद्योगों में इण्टर्नशिप कराया जाय। इसके लिए उपायुक्त उद्योग समन्वय स्थापित करके विभिन्न टेªड में प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय उद्योग में काम दिलाये। यह अनुभव उनके भविष्य में अच्छी नौकरी प्राप्त करने में काम आयेंगा।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन मंे अच्छे कार्य पर संतोष व्यक्त किया। जिला समन्वयक ने बताया कि वर्तमान में 500 युवा बड़ी कम्पनियों में काम कर रहे है तथा 180 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।
बैठक मंे सीडीओं अरविन्द पाण्डेय, ज्वाइंट मजिस्टेªट प्रेम प्रकाश मीना, पीडी आरपी सिंह, डीडीओं अजीत श्रीवास्तव, प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्रा, चेम्बर्स आफ कामर्स के महामंत्री हरीश चन्द्र शुक्ल, प्रधानाचार्य आईटीआई एवं प्रशिक्षण सेवा प्रदाता उपस्थित रहे।